नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राजनीतिक दलों सहित जिला प्रशासन को हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैंl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ने अपना मतदान करने के साथ ही विभिन्न गली-मोहल्ला-पगडंडियों में भ्रमण करते हुएlकुंडा खड़ा का,खड़ा का कर मतदाताओं से अपील करते रहे कि चले सभी मतदान करें,मतदान करें,चले मतदान करें लोकतंत्र को मजबूत करें का आह्वान करते रहेl आह्वान करने वालों में हरमन जी
सिंह,दलजीत कौर,संजय श्रीवास्तव,दिलीप
ठाकुर,राजेश आदि देशभक्त जनसेवक रहेl