
जौनपुर: जिले के मछलीशहर में एक मजदूर रातों रात लखपति बन गया। अब आप सोचेंगे कि उन्हें ऐसा क्या खजाना मिल गया, तो बता दें कि सच में मजदूर को गड्ढा खोदने के दौरान खजाना मिला है।इस खजाने में उसे सोने के सिक्के मिले हैं। बताया गया कि मजदूर शौचालय के गड्ढे की खुदाई कर रहा था इसी दौरान उसे यह खजाना मिला हैमिली जानकारी के अलुसार मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। मछलीशहर कस्बे के कजीयाना मोहल्ले की नूरजहां पत्नी इमाम अली राइनी के घर में शौचालय निर्माण के लिए बीते मंगलवार को गड्ढे की खुदाई हो रही थी। चर्चा है कि खुदाई के दौरान तांबे के लोटे में कुछ सिक्के मिले, जिसे लेकर मजदूर आपस में झगड़ने लगे। परिजन के मुताबिक मजदूर काम बीच में ही छोड़कर चले गए। अगले दिन फिर मजदूरों ने आकर सिक्कों के लालच में खुदाई करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी मजदूर ने राइन के बेटे को सोने के सिक्के मिलने वाली बात बता दी।