
हेल्थ: मानसून के आगाज के साथ मौसम में गर्मी और उमस काफी बढ़ जाती है. जिसके चलते कई लोगों को स्किन केयर की चिंता सताने लगती है. वहीं मानसून में फेस पर पिंपल और एक्ने की समस्या भी काफी आम हो जाती है.ऐसे में लाख कोशिशों के बाद भी एक्ने से छुटकारा पाना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल टास्क साबित होता है. हालांकि, इस दौरान स्किन केयर में कुछ खास टिप्स फॉलो कर आप एक्ने की परेशानी से चुटकियों में निजात पा सकते हैं.मानसून में लोग अक्सर चेहरे का चिपचिपापन दूर करने के लिए बार-बार फेस को साफ करते हैं लेकिन ज्यादा साफ करने से फेस पर रूखापन आ जाता है और सीबम में इजाफा होने से एक्ने की समस्या भी बढ़ जाती है. इसलिए सीमित मात्रा में ही चेहरे की सफाई करना ही बेहतर रहता है.