
गुरुवार उपाय: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. मनुष्य हर समय अपनी परेशानियों से जूझता रहता है. अपने घर परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए वह हर संभव प्रयास करता रहता है. इसी क्रम में पूजा पाठ करना, वास्तु दोष दूर करना और अन्य तमाम तरह के कामों को करना, उसे आत्म संतोष देता है. अपने परिवार के कल्याण और उसकी तरक्की के लिए बृहस्पतिवार को अपनाएं ये उपाय.गुरुवार के दिन (Guruvar Upay) गुड़, चने की दाल, हल्दी, पीला वस्त्र आदि दान करने से लोगों की विवाह संबंधी समस्या का समाधान हो जाता है. जिनके विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें गुरुवार का व्रत करना चाहिए. व्रत के बाद ब्राह्मण को दान -दक्षिणा दें और उन्हें भोजन करवाएं. इससे मनोवांछित फल प्राप्त होगा.