
दिल्ली: भारतीय सेना वीर नारियों और युद्ध में घायल हुए सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए दो बैंक अकाउंट चलाती है. इन अकाउंट में जमा होने वाले पैसे का सिर्फ इन कार्यों के लिए ही इस्तेमाल होता है.इन अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए indianarmy.nic.in/home पर . सोशल मीडिया पर इस तरह का मैसेज चल रहा है. क्या आपको भी ऐसा को मैसेज मिला है? अगर नहीं मिला है तो आप बच गए और मिला है तो बचकर रहें.
जी हां, सोशल मीडिया पर इस तरह का फेक मैसेज चल रहा है. इस मैसेज को भेजकर देश भक्त लोगों से देश की सेना के नाम पर पैसा ऐंठने का खेल चल रहा है. इस मैसेज में लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हुए उनसे इमोशनल अपील की जा रही है.