
दिल्ली: राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वालीं मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। रविवार को कोरोना से पांच मौतें दर्ज की गई हैं। इससे पहले 20 जून को छह मौतें दर्ज हुई थीं।वहीं, बीते एक दिन में कोरोना के 648 नए मामले मिले हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 4.29 फीसदी है व 785 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
बीते 24 घंटे में 28,631 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 1895 लोगों ने पहली व 4,756 लोगों ने दूसरी और 21,980 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 3,268 व कंटेनमेंट जोन 370 हैं।