
टेक्नोलॉजी: आपके दिल में भी ऐसा ख्याल शायद कभी आया होगा कि काश आप अपनी कार को सड़क पर चलाने के साथ-साथ पानी में भी चला सकते.तो आपकी इस ख्वाहिश को सी लायन की एम्फीबियस कार पूरा कर सकती है. जी हां शी लायन दुनिया की सबसे तीव्र गति से चलने वाली एम्फीबियस कार है. यह कार सड़क के साथ ही पानी में भी तेज गति से दौड़ने में सक्षम है. इस कार में 13B रोटरी इंजन लगाया गया है जो पानी में इस कार को 60 मील प्रति घंटा (99 किमी/ घंटा) और जमीन पर 180 मील प्रति घंटा (290किमी/घंटा) की रफ्तार से दौड़ा सकती है. इस कार को बनाने के लिए 6 साल लंबा समय लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत ही अलग और शानदार दिखने वाली इस कार को बनाने के लिए सीएनसी माइल्ड पीसेस और टीआईजी वेल्डेड 5052 हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम का प्रयोग किया गया है.