सीतापुर / तहसील क्षेत्र ग्राम जयपुर में स्थित चम्बल घाटी बिनोवा भावे मिशन कार्यालय पर आज एक आवस्यक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता मिशन के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र एवं जिलाध्यक्ष ओंमकार यादव ने करते हुए कहा कि यह मिशन ने चम्बल घाटी के दर्जनों बागियों को सरकार के समक्ष समर्पित कराकर उनको सामाजिक ब्यक्ति बनाने का कार्य किया है । चम्बल घाटी बिनोवा भावे मिशन संस्थान जनता और सरकार बीच सांमजस्य स्थापित करने का कार्य कर रही है । आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्त्ताओं को निर्देश दिया । कि वर्तमान समय कोरोना महामारी चल रही है । सभी कार्यकर्ता मिशन के सहयोग से गरीब असहांय ग्रामीणों को मास्क , सेनेटाइजर निःशुल्क बितरित करके उनको कोविड 19 बैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करे । तथा ग्राम पंचायतों में साफ सफाई पर ध्यान देकर प्रदेश शासन की मदद करे । इस अवसर पर मिशन के कार्यकर्ता मुनेन्द्र सिंह यादव , आसुतोष त्रिवेदी , श्रवण कुमार मिश्र आदि सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे