ऋषभ पंत ने पहले दिन ठोका शतक, टीम इंडिया का स्कोर हुआ इतना

क्रिकेट: ऋषभ पंत ने बर्मिंघम में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की ओर से सिर्फ 89 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक ठोक दिया.

आउट होने से पहले पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 चौके 4 छक्के लगाए. रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. फिलहाल उनके साथ मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब भारत का स्कोर 27 रन था तभी शुभमन गिल आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद ही चेतेश्वर पुजारा भी महज 13 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर कैच थमा बैठे. इसके बाद कोहली हनुमा विहारी श्रेयस अय्यर दूसरे सत्र में तेजी से आउट हो गए, जिससे भारत 98 रन ही 5 विकेट खो दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: