मिश्रिख सीतापुर/ जिले में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख के इस्लामनगर मजरा अहमदनगर सहित देवगवाँ, जसरथपुर, में एक एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने भी कोरोना संक्रमित हुए लोगों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा टीम गांव पर जाकर उनके परिवार के अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। जांच टीम में शामिल डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने तीनों गांवों पर जाकर कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के परिवार की जांच की सभी का स्वास्थ्य ठीक मिला। उन्होंने बताया कि अहमदनगर ग्राम में छोटू पुत्र शरीफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई और उन्हें दवा किट भी उपलब्ध करा दी गई है। परिजनों ने बताया कि छोटू कहीं गया हुआ है। उसमें कोई भी कोरोना के संक्रमण नही दिखाई पड़ रहे हैं। फिलहाल परिजनों को बता दिया गया है कि अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी मालूम पड़े तो तत्काल मिश्रिख सीएचसी पर संपर्क करें। देवगवां ग्राम में विपिन सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गांव में जानकारी के अनुसार उसके बहनोई ने अपने साले बलराम की आईडी पर जांच कराई थी। जो लखनऊ में रहता है। इसी तरह दशरथपुर में राजेश पाल विगत सात वर्षों से लखनऊ में निवास कर रहा है। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। अगर वह यहां पर निवास करे तो तत्काल सीएचसी मिश्रिख में आकर अवगत कराए। साथ ही डॉक्टर एमपी सिंह ने सभी ग्राम वासियों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया व मास्क पहनकर ही घर से निकलने की लोगों से अपील की जिससे कोरोना से बचा जा सके।