
पटना: बिहार सरकार को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से उद्योग के लिए सेकंड पुरस्कार मिला.
बिहार के लोगों को बधाई और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रोजगार और उद्योग से जुड़ी तमाम स्कीम्स की वजह से आज बिहार को यह अवॉर्ड मिल पाया है. हालांकि उद्योग के क्षेत्र में हमें अभी और बहुत काम करना है. यह अवॉर्ड हमें इस दिशा में काम करने के लिए और प्रेरित करेगा.
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड में बिहार को सेकंड प्राइज मिला है. केंद्र सरकार इस अवॉर्ड को उद्योग क्षेत्र में बेहतर काम करने पर देती है. उन्होंने बताया कि MSME का पहला पुरस्कार ओडिशा को मिला है, जबकि तीसरा पुरस्कार हरियाणा को मिला