
जॉब: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही 70 हजार पदों पर भर्तियां निकालने वाला है. इन भर्तियों को सरकारी नौकरी क्रांति के तौर पर देखा जाना चाहिए.14 जून को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी.
उस वक्त ऐसी खबरें आई थी कि केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 10 लाख पद खाली हैं, जिसको भरने के लिए प्रधानमंत्री ने 18 महीने की डेडलाइन तय कर दी है. इसके तहत जो भी भर्तियां होंगी 18 उन्हें महीने के अंदर पूरा करना होगा. भर्ती पूरी करने से मतलब, नोटिफिकेशन और नियुक्ति से है.
प्रधानमंत्री के इसी आदेश और निर्देश के अनुपालन में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कहा है कि जल्द ही नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होगा. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन केंद्र सरकार के ग्रुप बी और उससे नीचे के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है.
यह आयोग देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए कैंडिडेट्स का चयन करता है, और फिर उन्हें केंद्र के अलग अलग विभागों में भेज देता है.