
सड़क हादसे में हिरन की हुई मौत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / वन रेंज मिश्रित क्षेत्र के अंतर्गत मछरेहटा से मिश्रित आने वाली मछरेहटा रोड पर बहुत बड़ा धंधारी जंगल पड़ता है । आज वेतवा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक हिरन के जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है । रांहगीरों की सूचना पर रेंजर महमूद आलम व फारेस्टर एसएन शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर मृतक हिरन के शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक पसु चिकित्सालय मिश्रित में पोस्ट मार्टम कराकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । गौरतलब हो कि यह धंधारी जंगल कई ऐकड़ में फैला हुआ है । परन्तु इतने बड़े जंगल में वन विभाग व्दारा आज तक कोई झील व सरोवर निर्मित नही कराया गया है । जिससे इस प्रचंड गर्मी में जंगली जीव जन्तु पानी की तलास में मछरेहटा रोड पार कर गांवो तक निकल जाते है । और रोड पार करते समय वाहनों से हादसे का सिकार हो जाते है । वहीं वेतवा पुल के पास एक जिंद बाबा का स्थान है । जहां पर एक छोटा सा नल लगा हुआ है । रांहगीरो व्दारा इस नल से पानी पीने हेतु निकाला जाता है । जिससे कुछ पानी वहां पर भरा रहता है । जंगली जीव जन्तु इसी पानी की तलास मे रोड क्रास करते है । और अचानक वाहनों से हादसे का सिकार हो जाते है