ससुर ने बहू पर लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोली, मौत

UP: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते 90 साल के ससुर ने अपनी 57 साल की बहू के ऊपर राइफल से गोली चला दी. बहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

यह मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर का है. यहां के रहने वाले 90 वर्षीय गफूर के दो पुत्र इरशाद और इकबाल हैं. पुलिस के मुताबिक, गफूर का अपनी बहन के साथ कुछ पारिवारिक बहस हो रही थी. इसी विवाद में इरशाद की बेगम सुलेमा ने अपने ससुर के खिलाफ कोई टिप्पणी कर दी. उसके बाद बुजुर्ग की बहू सुलेमा (57) से गफूर की कहासुनी होने लगी. इसी कहासुनी में गफूर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बहू को गोली मार दी. सुलेमा की मौके पर ही मौत हो गई.

गोली की आवाज सुनकर लोग गफूर के घर की तरफ दौड़े और आनन-फानन में बेहटा गोकुल पुलिस को सूचना दी गई. मौके से ही पुलिस ने ससुर को अरेस्ट कर लिया. इस मामले में हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सैदपुर गांव में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे बुजुर्ग गफूर ने पारिवारिक झगड़े में अपनी लाइसेंसी राइफल से अपनी बहू सुलेमा को गोली मारकर हत्या कर दी. ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस झगड़े की वजह को पता करने में लगी है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: