उदासीनता के चलते काया कल्प में लगी रोक
(संवाददाता महमूदाबाद)
सीतापुर जनपद के महमूदाबाद तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर लबरहा बाउंड्री न होने से शिक्षक व बच्चों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है जहां एक ओर योगी सरकार विद्यालयों की दशा सुधारने का काफी प्रयास कर रहे है काफी पैसा खर्च कर रही है वहाँ विद्यालयों के प्रति उदासीनता देखने को मिली विद्यालय में साफ सफाई कर्मचारी महीनों से ना आने के कारण काफी समस्या आ रही है यहाँ पर प्रधानाध्यापक सरवर मियां सहायक अध्यापक नेहा कुमारी अन्नू सिंह ,सत्येंद्र कुमार ,उर्मिला देवी विद्यालय में बच्चों के प्रति कर्तव्य निष्ठा का पालन कर रही है वहां साफ सफाई कर्मचारी काफी दिनों से न आने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सभी अध्यापकों की मांग है कि यहां भी बाउंड्री वाल व साफ-सफाई अगर हो जिससे कि कोई अनहोनी घटना न घट सके इसके लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अब देखना होगा सरकार किस प्रकार या दावा करती है कि जहां उच्च शिक्षा होनी चाहिए वहां विद्यालय के इंतजाम खोखले दिखाई दे रहे हैं आखिर कब विद्यालय को मूर्त रूप देने का काम किया जायेगा!