नोएडा पुलिस ने 500 से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा: दिल्ली एनसीआर में लगभग 500 से ज्यादा लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.नोएडा के थाना सेक्टर-24 के पुलिस की बदमाशों के साथ पहले मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अवैध हथियार, लूट में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल और कई जगहों से लूटी हुई 6 सोने की चैन बरामद की गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इन बदमाशों पर अबतक एनसीआर में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके थे और यह अब तक 500 से ज्यादा लूट पाट की वारदात को अंजाम दे चुके थे.बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली

नोएडा पुलिस के इस गैंग कि गिरफ्तारी करने पर नोएडा के एडशिनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दरअसल, 8 जून की सुबह पुलिस जब सेक्टर 33 के पास चेकिंग कर रही थी तब पुलिस को मोटरसाइकिल पर कुछ लोग नजर आए. पुलिस को इनपर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने इन्हे रुकने के लिए इशारा दिया लेकिन यह बदमाश रुकने की जगह पुलिस पर ही गोलियां बरसाने लगे. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी इनपर गोली चलाई. पुलिस ने जब गोली चलाई तो 2 बदमाश घायल हो गए. अपने दोनो साथियों को गोली लगता देख कर उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे साथी का पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: