एसडीएम ने किया नगर पंचायत का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने किया नगर पंचायत का औचक निरीक्षण

 

ईओ को सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

 

बेनीगंज हरदोई_उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र पाल ने नगर पंचायत बेनीगंज के कान्हा गौशाला सहित हरिद्वार तीर्थ के सौंदरीकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी महेश प्रसाद श्रीवास्तव सहित हरिद्वार तीर्थ की जिम्मेदारी संभाल रहे जेई अरबिंद कुमार सहित आदित्य त्रिपाठी, कामरान अंसारी, मिलन त्रिपाठी उपस्थित रहे। सवालों के जवाब में उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल के द्वारा बताया गया कि कान्हा गौशाला में सरकार की मंशा के अनुरूप गौवंशो को हरा चारा न दिए जाने की जानकारी सही है जिसका नगर पंचायत द्वारा सुधार किया जाएगा। वहीं पासी टोला, कृष्णा नगर, अहिरन टोला स्थित लगभग सौ बीघे में फैला जीर्ण शीर्ण दरिद्वार तीर्थ तालाब के जीर्णोद्धार पर उनके द्वारा बताया गया कि जिस तरह से तालाब की लंबाई चौड़ाई और रकबा है वह मौके पर दिखाई नहीं देता है। लेखपाल से उसकी दोबारा नपाई कराई जाएगी। तीर्थ तालाब का कुछ ही मात्र हिस्सा अभी साफ कराया जा सका है जिसके लिए सरकार द्वारा अभी 30 लाख रुपए ही दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्य कराया गया।आने वाले समय में तालाब के लगभग पूरे हिस्से की साफ-सफाई सहित सौंदरीकरण कराया जाएगा तालाब के आसपास अतिक्रमण करने वालों बिल्डिंग खड़ी करने वालों पर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। कुर्सी सड़क मार्ग पर नाले पर पड़े पत्थर टूट गए हैं उन्हें भी नगर पंचायत द्वारा जल्द ही नया कराते हुए नालों की सफाई की जायेगी। अतिक्रमण आभियान के तहत पटरी दुकानदारों को स्थाई जगह पर दुकानदारी करने के लिए जगह दी जाएगी वेंडिंग जोन बना कर उन्हें स्थापित किया जायेगा। ताकि उनके धंधे किसी भी तरह से प्रभावित न हो। नगर पंचायत द्वारा मेन सड़क मार्गो किनारे निजी खर्चे पर दुकानदारों द्वारा पानी पीने हेतु लगाए गए नलों को अतिक्रमण की जद में आने के उपरांत नगर पंचायत द्वारा हटवाए जाने का जो कार्य किया गया है वह उचित है उनके द्वारा यह भी कहा गया कि दुकानदार अपने नलों के पाइप लाइन को मोड़कर अपनी दुकान की जद में लगाएं ताकि लोगों को पानी पीने की समस्याएं ना हो। सड़कों पर खुलेआम घूम रहे टैंग लगे गौवंश के बारे में उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक बात है अगर ऐसा कुछ है तो उसके बारे में सबूत सहित अवगत कराएं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी ने नगर की मुख्य मार्ग पर पैदल निकल कर साफ सफाई व्यवस्था को देखा। बड़ा मंगलवार होने की वजह से जगह-जगह लगे भंडारे के स्टालो की वजह से फैल रही गंदगी को देख लोगों को समझाने बुझाने एवं भंडारा कार्यक्रम के पास बड़े कूड़ेदान रखने की नसीहत दी। सदर बाजार में कई दुकानदारों को सीसीटीवी लगवाने साफ सफाई रखने की सलाह देते हुए दुकानदारों द्वारा स्वयं अतिक्रमण अभियान को ध्यान में रखते हुए अपने अपने बढ़े चबूतरो पत्थरों को स्वयं तोड़ देने आदि को देख सराहना की।चलते-चलते उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव को नगर पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था सहित कई मामलों पर निर्देशित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: