
Smoking: स्मोकिंग यानी धूम्रपान आज की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, क्योंकि इसकी बुरी लत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रही है.इसकी वजह से लोग फेफड़ों के कैंसर से लेकर सांस की बीमारी और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
यह सिर्फ किसी एक या दो देशों की समस्या नहीं है, बल्कि दुनिया की एक अच्छी खासी आबादी इस बुरी लत के चंगुल में फंस चुकी है. इसलिए समाज को स्वस्थ बनाने के लिए लोगों से इस बुरी लत को छुड़वाना बहुत जरूरी है, लेकिन आखिर छुड़वाया कैसे जाए, यह एक बड़ी समस्या है.
ऐसे में ब्रिटेन के एक शहर ने इसका एक बेहतरीन और दमदार उपाय ढूंढ निकाला है. यहां स्मोकिंग छोड़ने पर लोगों को एक अच्छी खासी रकम इनाम में देने की घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि इससे स्मोकिंग करने वालों की संख्या में कमी आएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के चेशायर ईस्ट शहर में यह स्कीम लागू की गई है. फिलहाल यह पायलट स्कीम है. अगर सफल रही तो देश के अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जाएगा. वैसे चेशायर ईस्ट प्रशासन को उम्मीद है कि इस स्कीम का फायदा जरूर देखने को मिलेगा, लोग इस बुरी लत को छोड़ेंगे.