एक ही टीम में खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

खेल: भारत पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है. भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना भी बंद कर रखा है. यहां तक की आईपीएल में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जाता.सिर्फ पहले आईपीएल यानी आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय एवं अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ खेले थे. इसके बाद से उन्हें आईपीएल में नहीं खिलाया गया. भारत पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने भी सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं जैसे वर्ल्ड कप, एशिया कप में होते हैं.अब दोबारा भारतीय पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एक साथ खेलने की संभावना है. बात हो रही है दुबई में होने वाली आईएलटी-20 (ILT-20) प्रतियोगिता की. दुबई में आईपीएल की तरह ही नई लीग शुरू हो रही है. इसमें छह टीमें खेलेंगी. मजेदार बात ये है कि ज्यादातर टीमें खरीदने वाले भारतीय हैं. आईएलटी-20 में कोलकाता नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक किरन कुमार, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, ग्लेजर फैमिली राजेश शर्मा ने टीमें खरीदी हैं. इस तरह से आधी टीमों को मालिक वो लोग हैं जो आईपीएल में भी टीमों के मालिक हैं. इस लीग में भारत पाकिस्तान, दोनों देशों के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है ऐसे सिर्फ सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो करीब 22 साल बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रेमी एक साथ खेलते देखेंगे. यह लीग अगले साल 6 जनवरी से 12 फरवरी के बीच होनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: