
चीन के Gu Guanyin बुद्ध मंदिर के प्रागंण में ये पेड़ लगा है। हर साल पतझड़ के मौसम में इस पेड़ की सारी हरी पत्तियां सुनहरे रंग में बदल जाती है। 20 दिनों तरॉक पेड़ पर रहने के बाद पत्तियां जमीं पर गिरने लग जाती है और फिर पेड़ के आसपास का इलाका सुनहरा हो जाता है। 1400 सालों से यहां मौजूद इस पेड़ में हर साल ऐसा ही देखने को मिलता हैं। इस ऑटम गोल्ड का नाम दिया गया है।1400 साल पुराने इस अनोखे पेड़ का नाम जिन्कगो है। सुनहरे पत्तियों से सजे और जब पत्तियां पेड़ से गिर जाती है तो पेड़ के आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत होता है। हर साल लगभग 60 हजार लोग इस पेड़ को देखने के लिए मठ आते हैं। इसे देखने के लिए ट्यूरिस्टों की ऑनलाइन बुकिंग होती है। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पर्यटकों की संख्या को तय रखी जाती है। कहा जाता है कि इस अद्भुत पेड़ को तांग राजवंश ने इस मठ में लगवाया था।