
नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी की निष्क्रियता के चलते कस्बे से उपजिलाधिकारी ने हटवाया अवैध अतिक्रमण ।
श्रवण कुमार मिश्र
मिश्रिख /सीतापुर नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह की निष्क्रियता के चलते मोहल्ला रन्नूपुर उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के आदेश पर सभी लोगो ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया है । जब कि कई ब्यारियों ने उनके निर्देश का पालन नही किया है । बस्ती के अंदर अतिक्रमण बलाबर जारी है । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है । कि वह हाल ही में रिटायर होने वाले है । वह किसी के आदेशों और निर्देशों का पालन नही करते है ।