
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगेआधिकारिक बयान के अनुसार, 6 जून से 11 जून 2022 तक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (AKAM) के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जाएगा। वहीं, अफ्रीकी देश नाइजीरिया में कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में कई बच्चों समेत 50 से ज्यादा के मरने की आशंका है। साथ ही इस हमले में बड़ी संख्या में भी लोग घायल हुए हैं। पैगंबर मोहम्मद पर BJP प्रवक्ताओं की कथित विवादित टिप्पणी पर कतर ने तीखी नाराजगी जताई है। कतर ने इस मसले पर भारतीय राजदूत को तलब भी किया।