टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच खेलेगा ये युवा गेंदबाज

क्रिकेट: भारत (Team India) बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 जून को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा.इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला है. टीम में जगह बनाने की रेस में एक युवा तेज गेंदबाज सबसे आगे है, जिसे पहले ही मैच में मौका मिल सकता है.

प्लेइंग XI में आने का बड़ा दावेदार

केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम की धाकड़ बल्लेबाजी की चुनौती होगी. इस चुनौती से पार पाने के लिए केएल राहुल पहले ही मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में घातक गेंदबाजी कर रहा था और बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी भी पड़ा था. अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवर्स में काफी घातक गेंदबाज साबित होते हैं.

दिग्गज ने दी टीम इंडिया को सलाह

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है. उनका मानना है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीरीज के पांचों मैचों में मौका मिलना चाहिए. इरफान पठान ने कहा, ‘अगर आप विकेटों के मामले में आईपीएल के नंबर देखते हैं, तो अर्शदीप के मैच ज्यादा हैं और विकेट कम हैं. उसके बाद भी सेलेक्टर्स ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें टीम में चुना. उसके पीछ की वजह ये है कि वह बड़े बल्लेबाजों को शांत रखता है. जब वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करता है, तो धोनी और हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को शांत रखता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: