
इंटर लाकिंग सड़क निर्माण में अतिक्रमण बना बाधा
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत रौसिंहपुर निवासी एक दर्जन तक ग्रामीणों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षरों से एक शिकायती पत्र यहां के उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव को देकर आरोप लगाया है । कि गांव रौसिंहपुर में जिला पंचायत द्वारा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । परंतु गांव के अंदर कुछ लोगों द्वारा मार्ग पर चबूतरा आदि बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है । जिससे सड़क निर्माण कार्य हो पाना संभव नहीं हो रहा है । इस लिए यहां के निवासी रामेंद्र कुमार , नरेंद्र कुमार , ब्रजमोहन , सर्वेश कुमार , महिपाल , नरेश , अनिल कुमार , संदीप मिश्र आदि एक दर्जन तक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है ।