
यूपी: आज यूपी दौरे पर है पीएम मोदी, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है. इसका हिस्सा बनने के लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, चेयरमैन हीरानंदानी ग्रुप निरंजन हीरानन्दानी, वाइस प्रेसीडेंट एयर लिक्विड लिमिटेड मैथ्यू आईरिस, डायरेक्टर रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड अनंत अम्बानी के साथ ही देश और विदेश के करीब 107 प्रमुख जाने-माने उद्योगपति व उद्यमी लखनऊ पहुंच रहे हैं. अतिथियों को ठहराने के लिए होटल ताज, हयात रीजेंसी, होटल रेनेसांस, होटल मैरियट, होटल नोवोटेल में विशेष इंतेजाम किए गए हैं. प्रत्येक उद्योगपति के लिए आईएएस और पीसीएस स्तर के लाइजन ऑफिसर की तैनाती की गई है. ताकि उद्योगपतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.