
WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि कहीं आपका अकाउंट (whatsapp accounts) भी तो ब्लॉक नहीं हो गया है. कंपनी ने अप्रैल महीने में लाखों यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है. आप फटाफट चेक कर लें कि आपका अकाउंट सही से काम कर रहा है या नहीं…16 लाख खाते हुए प्रतिबंधितव्हॉट्सएप ने अप्रैल में भारतीय उपयोगकर्ताओं के 16 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित कर दिया. इस कदम का मकसद ऐप पर नुकसानदायक गतिविधियों पर रोक लगाना था. व्हॉट्सएप ने मासिक रिपोर्ट जारी कर इस बारे में खुलासा किया है. रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने ऐप पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये उपयोगकर्ताओं की शिकायत के आधार पर 16.66 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है.जारी की रिपोर्टरिपोर्ट में कहा गया है, ”हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए.” व्हॉट्सएप की नीति के अनुसार ऐप उस स्थिति में खातों को बंद करता है, जब उसे लगता है कि उपयोगकर्ता की गतिविधियां सही नहीं है.मार्च में 18 लाख खातों पर लगाया प्रतिबंधबता दें कंपनी ने मार्च के महीने में भारत में करीब 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और इस मंच पर सेवा शर्तों के उल्लंघन को रोकने के लिए आंतरिक व्यवस्था के तहत किया गया.फरवरी में 14.26 लाख खातों को किया ब्लॉकआपको बता दें फरवरी में व्हाट्सऐप द्वारा 14.26 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया गया था. 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 335 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और 21 अकाउंट पर “कार्रवाई” की गई. प्राप्त कुल रिपोर्टों में से, 194 बैन अपील से संबंधित थे, जबकि अन्य अकाउंट सपोर्ट, प्रॉडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी की कैटेगरी में थे.