
मार पीट की तहरीर लेकर आए नाबालिक को ही बैठाया थाने में
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र
ग्राम बरेठी में बीते दिवस सुबह 9 बजे हुई मार पीट में तहरीर लेकर थाने आए नाबालिक पीयूष पुत्र दिलीप को ही कोतवाली पुलिस ने थाने में बैठा लिया है । वह 48 घंटे से थाने में बैठा हुआ है । जब कि दोनों तरफ से दी गई तहरीरों में इस नाबालिक का कहीं नामोनिसान तक नही है । ऐसे मांमले को लेकर मित्र पुलिस का जहां चेहरा बेनकाब हो रहा है । वहीं आम जनता का विस्वास पुलिस पर उठता नजर आ रहा है । लोग मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल सहित न्यायालय का दरवाजा खटखटाने मे लगे हुए है । जिसकी तरफ प्रदेश शासन व जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवस्यक्ता है । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने का प्रयास किया गया परन्तु फोन रिसीव नही हुआ