आज ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखे लिस्ट

Indian Railway News : गोंडा रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के लिए रूट ब्लॉक किए जाने से 31 मई मंगलवार को 19 ट्रेनें कैंसिल रहेंगे.रेलवे की तरफ से लगातार कई दिनों से ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गोरखपुर – एलटीटी, बांद्रा, दरभंगा – नई दिल्ली और सहरसा-नई दिल्ली सहित कई ट्रेनें मंगलवार को निरस्त रहेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी है.दिल्ली और मुंबई के लिए लगातार ट्रेनों के कैंसिल हो जाने की वजह से गोरखपुर और बगल के कई जिलों के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि गोरखपुर से बिहार, नेपाल सहित कई जगहों के लोग दिल्ली और मुंबई की यात्रा करते हैं और गाड़ियों के लगातार कैंसिल होने की वजह से उन्हें यात्रा करने में काफी कठिनाई हो रही है .इससे पहले भी 28 मई शनिवार को हमसफर समेत 10 ट्रेनें निरस्त हुई थी. वही 30 मई को 15 ट्रेनें निरस्त हुई थी.31 मई को ये ट्रेनें रहेगीं निरस्त15069/15070 – गोरखपुर – ऐशबाग – गोरखपुर एक्सप्रेस15009/15010 – गोरखपुर – मैलानी – गोरखपुर एक्सप्रेस05093/ 05094- गोरखपुर – गोंडा – गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन15065 – गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस12531/12532 – गोरखपुर – लखनऊ जंक्शन- गोरखपुर एक्सप्रेस12597 गोरखपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस22922 – गोरखपुर – बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस15203/15204- बरौनी – लखनऊ – जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस12530/12529- लखनऊ – पाटलिपुत्र- लखनऊ एक्सप्रेस11123/11124- ग्वालियर -बरौनी – ग्वालियर एक्सप्रेस15114/15103 – छपरा कचहरी- गोमती नगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस02563/02564 – सहरसा -नई दिल्ली- सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन02569/02570- दरभंगा -नई दिल्ली – दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन14009 – बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस14674 – अमृतसर – जयनगर एक्सप्रेस14649 – जयनगर – अमृतसर एक्सप्रेस15707 – कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस18 – 15273 – रक्सौल – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस05371/05372- गोंडा -बहराइच- गोंडा जनरल स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: