ट्रक और एंबुलेंस की आपसी टक्कर से हुई 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के बरेली जिले राममूर्ति अस्पताल (Ramamurthy Hospital) से दिल्ली जा रही एंबुलेंस मंगलवार की सुबह डिवाइडर (divider) पर चढ़कर ट्रक से भिड़ंत हो गई।यह टक्कर इतनी भयानक थी कि एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत (7 people died) पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।आपको बता दें, यह हादसा बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के एनएच के संखा पुल पर हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, राममूर्ति अस्पताल (Ramamurthy Hospital) से एंबुलेंस दिल्ली (Ambulance Delhi) जा रही थी। इस दौरान एंबुलेंस के चालक को नींद आ गई।नींद आने की वजह से चालक एंबुलेंस को डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कैंटर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मरने वाले में एंबुलेंस चालक भी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया है। मरने वालों की शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। वहीं, इस हादसे पर सीएम योगी (CM Yogi) ने गहरा शोक प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: