मुख्य अतिथि मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

सीतापुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिप योजनान्तर्गत एवं शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ (वृ़़द्ध) नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत आवश्यक सहायक उपकरण ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, स्मार्ट केन, श्रवण यन्त्र (कान की मशीन) कैलीपर्स चस्मा, कृत्रिम दांत, ट्राइपाॅड, सरवाइकल काॅलर, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल इत्यादि) वितरित करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से माह दिसम्बर 2021 में परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। चिन्हित लाभार्थियो का वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद राजेश वर्मा सीतापुर के माध्यम से राजकीय इण्टर कालेज के क्रीड़ा मैदान में आज दिनांक 30.05.2022 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण भी किया। दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हितार्थ अनेक योजनाएं संचालित कर रही है तथा उनके सहयोग हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं कृत्रिम अंग का वितरण का शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर दिव्यांग व्यक्ति के पास वह उपकरण होने चाहिये, जिसकी उनको जरूरत हो, इसके लिये सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है।

दिव्यांगजनों को एडिप योजनान्तर्गत एवं शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ (वृ़़द्ध) नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत उपकरण वितरण शिविर के सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने पर एलिम्को के प्रतिनिधि हरीश सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोनिका लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: