इन गांव के लिए 4 दिन तक फ्री रहेगा टोल टैक्स, देखे लिस्ट

सोहना में टोल हटाओ संघर्ष समिति ने घामड़ोज टोल प्लाजा के समीप रविवार को महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने यह मांग रखी कि 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के लिए टोल प्लाजा पर सर्विस रोड फ्री हो. रविवार सुबह दस बजे घामड़ोज टोल प्लाजा के नजदीक बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुआ. इस महापंचायत में 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के लोगों का टोल माफ कराने के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला लिया गया. इस भीड़ को देखकर प्रशासन ने भी हल निकालने की कोशिश शुरु कर दी है.चार दिन नहीं वसूला जाएगा टोलबता दें कि महापंचायत में भारी भीड़ को देखकर एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग पंचायत के बीच पहुंचे और टोल कि मुद्दे को लेकर टोल समिति के साथ जिला उपायुक्त, एनएचएआई के अधिकारी के साथ मिल बैठकर इस मामले का हल निकालने की बात की है. एसडीएम ने चार दिन तक 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 20 गांवों के लोगों के लिए टोल प्लाजा पर सर्विस रोड फ्री रहने का आश्वासन दिया है. जिनसे चार दिनों तक टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा.रविवार को किया गया महापंचायतमहापंचायत में टोल हटाओ संघर्ष समिति की ओर से 29 मई को 11 बजे संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत महाराज सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई. घामडोज टोल प्लाजा पर जुड़ी महापंचायत में वक्ता सरकार प्रशासन स्थानीय नेताओं और एनएचएआइ के अधिकारियों पर जमकर बरसे. महापंचायत के तरफ से यह साफ शब्दों में ऐलान किया कि क्षेत्रवासियों को 315 रुपये का मासिक पास नहीं लगे बल्कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सोहना शहर सहित लोगों का टोल माफ हो. इसके साथ ही उनकी आवाजाही के लिए सर्विस रोड की सुविधा मिले. बता दें कि महापंचायत का आयोजन घामडोज टोल प्लाजा के पास ही खाली जमीन पर टेंट लगाकर किया गया.महापंचायत में 20 गांवों से अधिक लोग थे मौजूदइस महापंचायत में फरीदाबाद, पलवल, बादशाहपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटा बिस्सर समेत आसपास के लगते 20 से अधिक गांवों से करीब 500 ग्रामीण पहुंचे. सोहना शहर से सैकड़ों की संख्या में दुकानदार, व्यापारी और नागरिकों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया. महापंचायत करीब ढाई घंटे चली. फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी से भी लोग महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे.एक अप्रैल से शुरु की गई टोलबता दें कि अलवर हाईवे पर घामड़ोज के समीप बने टोल नाका पर एक अप्रैल से शुरू की गई टोल वसूली को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कड़ा एतराज जताया था. इसके विरोध को लेकर क्षेत्रवासी दो बार पंचायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला. इस पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार इस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं. सोहना विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ टोल लगा दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: