
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर घर में बनाया बंधक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम जलालपुर मजरा फूलपुर झरिया निवासी बुद्धसागर पुत्र देवी ने प्रभारी निरीक्षक मिश्रित को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह बीते 22 अप्रैल को अपनी पुत्री का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार ग्राम जसरथपुर निवासी प्रकाश पुत्र तेजी के साथ किया था । अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था । परंतु वह इतने दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे । अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़ित की पुत्री को सादी के दिन से ही यातनाएं देकर प्रताड़ित करने लगे । घटना दिनांक 22 मई की है । आरोपी मिश्रित के परिक्रमा मार्ग पर प्लाट खरीदने हेतु पीड़ित से 3 तीन लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की । असमर्थता जताने पर आरोपी प्रकाश , अवधेश , मिश्रीलाल , पुत्र गण तेजी , हेमामालानी पत्नी तेजी , जसकरन व उनकी पत्नी निवासी चमखर थाना महोली एक राय होकर पीड़ित की पुत्री को काफी मारा पीटा सूचना पर रात्रि 10 बजे के लग भग पहुंचे मायके वालों को सभी आरोपियों ने अपने घर में बंधक बना लिया । और मोटर साइकिल भी कहीं गायब कर दिया । पीड़ित ने घटना की सूचना पीआरबी 112 नंबर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बंधक मुक्त कराया । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने सभी आरोपियों के बिरुध्द मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है