
पंजाब में भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शनिवार को 424 वीआईपी (VIP) लोगों की सुरक्षा तत्काल प्रभाव से हटा ली है. पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है, उनमें धर्मगुरु, नेता से लेकर रिटायर्ड हो चुके पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. जिन हस्तियों की सुरक्षा हटाई गई है उनमें प्रमुख नाम श्री अकाल तख्त साहिक के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और राधास्वामी डेरा ब्यास के संचालक समेत कई पूर्व विधायक और पूर्व पुलिस अधिकारी शामिल हैं. सभी गनमैन पंजाब आर्म्ड पुलिस के कमांडो हैं. जिन्हें वापस जालंधर कैंट स्थित स्टेट आर्म्ड पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
पंजाब में भगवंत मान सरकार द्वारा नेताओं को मिले सुरक्षा कवच में लगातार कटौती की जा रही है. इससे पहले भी भगवंत सरकार तीन बार वीआईपी की सुरक्षा में कटौती कर चुकी है. जिसमें अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ और पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी समेत आठ नेताओं की सुरक्षा घटाते हुए 129 पुलिसकर्मियों और 9 पायलट वाहनों को वापस बुला लिया गया था. इनके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी की सुरक्षा पिछले महीने ही हटा ली गई थी.