सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि दवाओं और आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिससे मरीजों को समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में तैनात सभी कर्मचारी एवं आशा जनता से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें उपचार एवं योजनाओं के विषय में सही जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 आशा के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आशा के माध्यम से एल0एम0पी0 पद्धति से सर्वे कराकर गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड तैयार किया जाये तथा उसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाये, जिससे संस्थागत प्रसव के विषय में सही विवरण प्राप्त हो सके। परिवार नियोजन की सेवाओं हेतु आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस यूनिट की व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये, जिससे जरूरतमंद सेवा का लाभ उठा सके। एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सुधार के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में सहयोग न करने वाले वी0एल0सी0 को चिन्हित किया जाये। साथ ही कार्ड जारी करने हेतु रोस्टर बनाते हुये लाभार्थियों को जागरूक किया जाये तथा कोटेदारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हुये गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जाये। रेउसा, बेहटा, सकरन, रामपुरमथुरा एवं परसेण्डी को सुधार हेतु निर्देश भी दिये। क्षय रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुये टी0बी0 मरीजों को गोद लिये जाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही टी0बी0 नोटिफिकेशन बढ़ाये जाने हेतु भी निर्देशित किया। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।

ओ0पी0डी0 की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डाक्टर निर्धारित मानक के अनुसार ओ0पी0डी0 अवश्य करें। आई0पी0डी0 में सिधौली, रेउसा, सकरन एवं पहला को सुधार के निर्देश दिये। आर0सी0एच0 पोर्टल पर डाटा समय से फीड कराने एवं उसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आशा का प्रशिक्षण भी करा दिया जाये, जिससे डाटा फीडिंग में आने वाली कमियों को दूर किया जा सके। नियमित टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। संस्थागत प्रसव में सुधार हेतु निर्देशित किया। वी0एच0एन0डी0 सत्र नियमित आयोजित कराने तथा आवश्यक किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। आवश्यकतानुसार समय से इंडेण्ट समय से प्रेषित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली तथा शीघ्र निराकरण हेतु भी आश्वस्त भी किया।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, ए0डी0पी0आर0ओ0 इन्द्र नारायण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका सुषमा कर्णवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0के0 सिंह सहित सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: