
कस्बा मिश्रित के एक वार्ड में 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / मोहल्ला थोक 4 में मंगलवार 9 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद चल रही है । कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है । जेई समित कुमार का फोन नहीं उठा रहे है । एसडीओ ज्ञानेश कुमार का कहना है । कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहा गया है । नया ट्रांसफार्मर आने पर आपूर्ति बहाल होगी । लेकिन 1000 आबादी वाले इस वार्ड में ट्रांसफार्मर के न आने से जल संकट सहित सभी कार्य प्रभावित हो गए है । लोगों को दैनिक कार्यो के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है । इस वार्ड में अधिकतर हैंड पंप भी खराब पड़े हैं । उपभोक्ता अनीस अहमद ,गंगादीन आशीष कुमार आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए सीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है