
झारखंड के चतरा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और पलामू जिले के कुछ इलाकों में अगले एक से तीन घंटे के अंदर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावनाराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहने की संभावना है. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.बिहार के मौसम का हालबिहार के कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. प्रदेश की राजधानी पटना में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने के आसार हैं.इन राज्यों में बारिश के आसारskymetweather की मानें तो, गुरुवार को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में भी हल्की बारिश का अनुमान है.