
अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद उन्हें यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर पार्टी द्वारा चुना गया. इसके बाद उन्होंने अपनी आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ दी थी. जिसके बाद वहां उपचुनाव होना है.
चुनौती बना उपचुनाव
बता दें कि सपा के लिए ये सीट बचाना चुनौती बन गई है. चुनाव के बाद अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव लगातार नाराज चल रहे हैं. वहीं कई बड़े मुस्लिम नेताओं के भी नाराज होने की लगातार खबरें आ रही है. इस बीच ये चुनाव अखिलेश यादव के लिए चुनौती बन गया है.