अवैध कब्जा धारकों के बिरुध्द कार्यवाही होने के बावजूद भी तहसीलदार नही करा रहे तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त

सीतापुर / तहसील क्षेत्र के परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत मिरचौड़ी के मजरा धरहटी निवासी चंद्रिका प्रसाद पुत्र नरायन ने तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के निवासी राममिलन पुत्र बेचेलाल ने राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब की भूमि गाटा संख्या 1404 रकबा 0.0 81 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 1405 रखवा 1589 हेक्टेयर पर पक्की दीवाल बनाकर टीन सेड डालकर अवैध कब्जा कर लिया है । वहीं वीरेंद्र व सुरेंद्र पुत्र गण बालकिसुन ने भी इस भूमि पर कच्ची दीवाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है । आरोप है । कि ग्रामीणों ने मांमले की सिकायत बीते एक वर्ष पहले की थी । जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके की जांच में शिकायत सही पाई थी । क्षेत्रीय लेखपाल की जांच रिपोर्ट पर तहसील प्रशासन ने राममिलन सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध राजस्व अधिनियम की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 44800 रुपए का क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाते हुए सरकारी भूमि को खाली कराने का आदेश जारी किया था । परंतु आरोपियों की ऊंची पहुंच के चलते तहसील मिश्रित के राजस्व विभाग में तैनात तहसीलदार द्वारा लग भग एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी आरोपित भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जिससे भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद चल रहे हैं । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर तीनों भू माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें