नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 15वें सीजन का खेल जारी है जिसमें फैन्स को हर रोज रोमांच और मनोरंजन की बेहतरीन खुराक मिलती नजर आती है। हालांकि रोमांच का यह डोज आईपीएल के बाद थमने वाला नहीं है।
क्रिकेट, फुटबॉल और कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर खिलाड़ी साल भर किसी न किसी बड़ी प्रतियोगिता में अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आयेंगे। आइये एक नजर 2022 के उन सभी बड़े टूर्नामेंट पर डालें जो आईपीएल 2022 के बाद फैन्स का मनोरंजन करते नजर आयेंगे।
आईपीएल के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज की मेजबानी करनी है। 9 से 19 जून तक खेली जानी वाली इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिये साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिये आयरलैंड का दौरा करना है जिसका आयोजन 26 और 28 जून को किया जाना है