आज पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।दरअसल, मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान लोग उस वक्त हैरान हो गए जब भगवाधारी कपड़ों में और गले में बीजेपी का पटका लगाए एक व्यक्ति को नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा करते हुए देखा गया।यह वाकया नगर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह का है जहां ईद की नमाज़ के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद समर गजनी भगवा कपड़े पहनकर और गले में बीजेपी का पटका लगा कर नमाज अदा करते हुए नजर आए। इस दौरान सभी की नजरें नमाजियों के बीचे बैठे मोहम्मद समर ग़जनी पर ही थीं। भगवा कपड़े पहनकर नमाज़ अदा करने के बारे में जब मोहम्मद समर गजनी ने कहा, कि आज योगी जी के राज़ में मोहब्बत वाला माहौल है, योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को भगवामय कर दिया है।
गजनी ने कहा कि चूंकि भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है इसलिए इसके जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक दंगा मुक्त प्रदेश बना है जहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी प्यार से रह रहे है और पूरे प्रदेश में कही कोई दंगा नहीं हुआ है