इस आदमी ने बदल दी हिटमैन रोहित शर्मा की जिंदगी, ये है रोहित शर्मा की सफलता की कहानी

उनके नाम बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्हें महाज बल्लेबाज बनाते हैं. वह फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आज यह स्टार बल्लेबाज 35 साल के हो गए हैं. रोहित को इस मुकाम तक पहुंचाने में एक ऐसे शख्स का अहम रोल हैं जिन्होंने उनके पढ़ाई के खर्च से लेकर क्रिकेट करियर तक को संभाला. (ICC)रोहित शर्मा का जन्म नागपुर के एक मीडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनकी परवरिश मुंबई में हुई जहां वह अपने दादा-दादी और चाचा के साथ रहते थे. यहीं पर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह दिनेश लाड की अकेडमी में खेला करते थे. कोच ने उन्हें सलाह दी दी कि बेहतर ट्रेनिंग के लिए वह स्वामी विवेकनंद कॉलेस में एडमिशन लें. हालांकि रोहित के पास पैसे नहीं थे ऐसे में लाड उन्हें स्कॉलरशिप दिलवाई जिससे रोहित चार साल तक बिना एक भी पैसे दिए वहां पढ़ने लगे. (ICC)रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर को भी यहां उड़ान मिली. हालांकि उस समय पर वह ऑफस्पिनर थे. लाड को रोहित में एक बल्लेबाज की झलक दिखाई दी और उन्होंने सीधे रोहित को ओपनिंग करने को कहा. रोहित के करियर को यहां से सही राह और फिर उन्होंने मुडकर नहीं देखा. महज 17 साल की उम्र में वह मुंबई के लिए खेलने लगे. (ICC)रोहित अपने कोच से काफी करीब हैं और हर बार सफलता का श्रेय उन्हीं को देते हैं. वह रोहित की शादी से लेकर उनके करियर के हर मोड पर उनके साथ दिखाई देते रहे हैं. रोहित की सफलता को लाड अपनी सफलता मानते हैं. (Rohit Sharma)रोहित की भारतीय टीम में किस्मत भी तब पलटी थी जब धोनी ने उन्हें ओपनिंग का मौका दिया. वह अब तक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. वह आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. वहीं अब वह तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान है और फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रोहित उनकी आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करेंगे. (

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: