
हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे
छिबरामऊ की कोतवाली पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए चार शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी मंदिरों और चौक–चौराहों पर खड़े होकर राह चलती महिलाओं से अभद्रता करने और अश्लील हरकतों से माहौल खराब करने का काम कर रहे थे।
पुलिस की चौकस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गठित टीम ने लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी तेज कर रखी थी। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अंकिता तिवारी, सब-इंस्पेक्टर सुरेश चतुर्वेदी, सब-इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल और सब-इंस्पेक्टर दयाशंकर पांडे ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इन शरारती तत्वों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान
मानशेश्वर नाथ मंदिर के पास से – 20 वर्षीय अरशद पुत्र सप्पू निवासी कस्साबान।
काली मठिया के पास से – श्यामजी पुत्र शिवरतन निवासी रामपुर बैजू।
सिकंदरपुर बाजार से – सागर पुत्र मुकेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी गिहार कालोनी, गंगोत्री गेस्ट हाउस।
कालिका देवी मंदिर के पास से – 23 वर्षीय देवेश पुत्र अन्तराम निवासी लालकपुर।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए धारा 296 BNS 2023 के अंतर्गत चालान कर न्यायालय के सुपुर्द किया। पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्व समाज की शांति और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं, इसलिए इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।
महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस का फोकस
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा और जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। थाना स्तर पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ टीमों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाले और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा और जागरूकता के माध्यम से सशक्त बनाना भी है।