
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
छिबरामऊ। हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज, छिबरामऊ में शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के अन्य अधिकारियों संग किया। इस दौरान अधिकारियों ने छात्राओं व स्टाफ को जागरूक करते हुए सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डीएम ने छात्रा रेनू, कैडेट प्रिया यादव समेत कई बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, सपनों और सुरक्षा से जुड़ी बातें पूछीं। पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को निर्भीक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर एसडीएम छिबरामऊ, सीओ छिबरामऊ, कोतवाली प्रभारी व महिला थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी और महिला थाना प्रभारी ने भी बच्चों से सवाल-जवाब कर जागरूकता बढ़ाई।
विद्यालय की प्रबंधक मीनू गुप्ता, प्रधानाचार्य राधा बल्लभ मिश्र, पूर्व प्रबंधक आलोक गुप्ता, मेजर संदीप माधव, विवेक दीक्षित, नारायण गुप्ता, सत्यपाल सिंह, अजय चौरसिया समेत समस्त स्टाफ, एनसीसी कैडेट और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सुबह की प्रार्थना सभा में स्वच्छता क्लब प्रभारी राम अवतार पासवान ने बच्चों व स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाई। वहीं, कला एवं संगीत प्रभारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, ताकि छात्र-छात्राएं जनपद स्तरीय कला प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर सकें।
इसके अतिरिक्त, एनसीसी की समाज सेवा व सामुदायिक विकास गतिविधियों के अंतर्गत नेशनल जिओ स्पेशल मिशन (पीएम गति शक्ति योजना) पर आधारित ‘शहरी विकास’ विषय पर कैडेटों के बीच एक सेमिनार भी कराया गया।