
।।श्री राम लीला समिति ने निकाली मुनि आगमन व ताड़का वध की मनमोहक झांकी।।
श्री रामलीला समिति द्वारा आज तीसरे दिन मुनि आगमन व तड़का वध की मनमोहक झांकी निकाली गई। शाम 4:00 बजे गोपाल मंदिर से रथ पर सवार मुनि विश्वामित्र सहित साधु संतों की यज्ञ करते लीला प्रस्तुत की गई। जिसमें राक्षसों से यज्ञ की रक्षा के लिए प्रभु श्री राम व लक्ष्मण जी ने ताड़का और राक्षसों का वध किया। ताड़का का वध करते ही राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाएं। आज की लीला की झांकी गोपाल मंदिर से चलकर भरत चौक से सदर बाजार से वापस भगवा चुंगी से होते हुए स्टेशन होकर पंजाबी मार्केट होते हुए गोपाल मंदिर पर समापन हुआ। झांकी के साथ संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश प्रताप सिंह दिन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, बंटी नेता,शिवम खंडेलवाल, राहुल सोनी, विष्णु सोनी, विवेक यादव,मारुति सोनी आदि रामलीला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कल 25/09/2025 को धनुष यज्ञ व फुलवारी लीला की झांकी निकाली जाएगी।