नालियो की सफाई न होने से संक्रमण फैलने की आशंका

नालियो की सफाई न होने से संक्रमण फैलने की आशंका
नैमिष टुडे संवाददाता
अजय भार्गव

गोंदलामऊ सीतापुर- विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत छोटी कुसौली गांव में नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है।नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।नालियों की सफाई न होने से घरों का पानी जमा हो रहा है।इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।स्थानीय लोगों को डेंगू, टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा है।ग्रामीण करन सिंह,रामलखन, प्रदीप , सुरेश, रामसहारे, सर्वेश, ललित आदि लोगों ने नालियों की सफाई कराए जाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए नालियों की नियमित सफाई बेहद जरूरी है।जिससे संक्रमण फैलने पर रोक लगाई जा सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें