ग्राम विकास अधिकारी संघ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

ग्राम विकास अधिकारी संघ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

नैमिष टुडे/संवाददाता

महमूदाबाद ,सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकास खंड महमूदाबाद में मंगलवार अपराह्न करीब 2 बजे ग्राम विकास अधिकारी संध/ग्राम पंचायत अधिकारी की उपशाखा महमूदाबाद की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिव सुरेश बक्स सिंह ने की।
बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों की समस्याओं जैसे मृत्यु प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, सदस्यता शुल्क, मनरेगा कार्य, फैमिली एफडी, ऑर्डिट क्रॉप सर्वे आदि, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके उपरांत सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार रही है जिसमें संरक्षक जितेंद्र रस्तोगी ,अध्यक्ष एस. बी. सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, मंत्री आशीष यादव, कोषाध्यक्ष विपिन अग्निहोत्री, जिला प्रतिनिधि मयूरेश राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक यादव, संगठन मंत्री रोहिणी शुक्ला, मीडिया प्रभारी कनक सुंदरी वर्मा सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष की अनुमति के बाद बैठक का समापन हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें