
गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शिव शंकर की बारात निकाली गई
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
छिबरामऊ। छिबरामऊ के जय बालाजी सेवा समिति इंदिरा आवास कॉलोनी फर्रुखाबाद रोड गणेश महोत्सव कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पंडाल में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। “राधा तू गोरी घनौं में करो” नामक गीत पर यशिका रानी तिवारी ने अपना नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक उठने का नाम नहीं ले रहे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे धर्मेंद्र वर्मा ने भगवान गणेश की आरती कि कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य का विषय है कि उन्हें बाबा के दरबार में आने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में शंकर की बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बाराती के रूप में सजे भूत-प्रेतों ने कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया। शंकर पार्वती की छठ देखते बन रही थी। पार्वती के रूप में सजी यशिका रानी व शंकर जी के रूप में सजे शुभ मिश्रा ने पंडाल में सारा माहौल भक्ति में कर दिया।
कार्यक्रम के आयोजक सर्वेश कुमार तिवारी ने आए हुए मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट किए एवं आए हुए भक्तों का हृदय से आभार व्यक्त किया और सभी को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर हिरदेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, पवन गुप्ता, आशु कश्यप, हरिओम मिश्रा, मनु गुप्ता, मीना मिश्रा, अनामिका अग्रवाल, गीता कश्यप, अनामिका तिवारी, स्पर्श तिवारी, यश तिवारी, अतुल कश्यप, धर्मेंद्र वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। देर रात तक पंडाल में मची रही धूम, भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। गणेश महोत्सव के दौरान शहर में उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है।