
फोटो बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने पर होगी कार्यवाही- सी ओ
कोतवाली पुलिस ने 15 ड्रोन लिया कब्जे में, जारी की गई नोटिस;
जौनपुर/ ब्यूरो प्रमुख /अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मछलीशहर/ ड्रोन कैमरे को लेकर क्षेत्र में फैली अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने पर कानूनी कार्यवाही की नोटिस जारी की है।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया में कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिससे आम जनमानस में डर के साथ भय का माहौल फैल रहा था। ड्रोन कमरे का उपयोग करके अवांछनीय तत्वों द्वारा किसी अप्रिय घटना को किया जा सकता है। जिसे इंकार नहीं किया जा सकता। इस कारण कोतवाली क्षेत्र के ड्रोन संचालकों को किसी आयोजन से पहले अनुमति लेने के लिए नोटिस भी जारी किया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय बताया कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 15 ड्रोन कब्जे में भी ले लिया है। उन्होंने बताया जो बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाएगा उस पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।