
दुकानदार की गोलक में अज्ञात चोर ने किए हाथ साफ, निकाली जमा पूंजी
नैमिष टुडे/ऋषभ दुबे
कन्नौज जनपद छिबरामऊ तहसील के प्रेमपुर चौकी के अंतर्गत घिलोई खास के एक दुकानदार की दुकान में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने गोलक से निकाले रूपए, जानकारी के लिए आपको बता दें, दुकानदार विकास पानी पीने के लिए गया हुआ था तभी उसकी दुकान पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोलक से रुपए निकाल लिए गए, दुकानदार जब पानी पीकर आया तुरंत गोलक पर नजर गई देखा कि उसके द्वारा रखे गए रुपए गायब हो गए गोलक में चोर ने सिक्के ही छोड़े, दुकानदार विकास पुत्र सुरेश चंद्र निवासी कूंदेपुर ने बताया कि काम मंदा चल रहा है उसने वह पूंजी किराए के लिए रखी हुई थी, क्योंकि दुकान का 01 तारीख को किराया देना होता है जिसकी राशि वह जोड़ रहा था, अज्ञात व्यक्ति ने हाथ साफ कर लिए, यह सूचना आसपास के लोगों को पता चलते ही लोगों ने कड़ी नजर रखने की रखी बात,दुकान में कैमरा ना लगा होने के कारण अज्ञात चोर की हरकतें कैद ना हो सकी, दुकानदार विकास ने दुकान पर चोरी करने में एक दो लोगों पर शक जताया जिसका खुलासा समयानुसार करने की रखी बात,जानकारी के लिए आपको बता दें यह घटना शनिवार की दोपहर 2 बजे की है, दुकानदार विकास जोकि शादी कार्ड, टी- शर्ट प्रिंटिंग का कार्य जीटी रोड़ घिलोई में करता है, जिनकी दुकान पर चोरों ने घटना को दिया अंजाम, हालांकि दुकान से रुपयों के अलावा कोई अन्य चीज नहीं चुराई गई लेकिन दुकानदार ने लैपटॉप एवं प्रिंटर आदि समान की चोरी होने की आशंका जताई।