स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़ी सख्ती, सहारनपुर में हुई परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक…

 

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़ी सख्ती, सहारनपुर में हुई परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक…

नैमिष टुडे/संवाददाता

सहारनपुर  जनपद सहारनपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय यातायात सुरक्षा समिति की वर्ष 2025 की दूसरी बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सहारनपुर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, एआरटीओ (प्रवर्तन), उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नाबालिग छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों के खिलाफ अभियोग दर्ज किए जाएं। वहीं, स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो यदि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर ले जाते पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना करने के निर्देश दिए, ताकि नियमित यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया जा सके। साथ ही शहर में जाम की समस्या से बचने के लिए विद्यालयों की छुट्टी में समय का अंतराल रखने पर भी जोर दिया गया। प्रत्येक थाना और तहसील स्तर पर समय-समय पर स्कूली वाहनों की चेकिंग एवं जागरूकता बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक यातायात ने अभिभावकों से अपील की कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें, क्योंकि यह उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
बैठक का मूल संदेश रहा,आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व….

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें